एप डाउनलोड करें

Bike gets expensive: सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की कीमत में हुआ 18000 का भारी इज़ाफ़ा, 156 किमी रेंज की ईवी की है भारी डिमांड

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 09 Dec 2021 10:28 PM
विज्ञापन
Bike gets expensive: सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की कीमत में हुआ 18000 का भारी इज़ाफ़ा, 156 किमी रेंज की ईवी की है भारी डिमांड
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 REVOLT-400 gets expensive : घरेलू इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Revolt ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Revolt RV400 की कीमत में भारी इजाफा किया है। वहीं, कंपनी ने अप्रत्याशित फैसला लेते हुए इस बाइक की वारंटी अवधि भी कम कर दी है।

REVOLT-400 की बुकिंग जुलाई 2021 में खोली गई थी, जिसके बाद ग्राहक इस बाइक पर टूट पड़े। मिनटों के भीतर, प्रदान की गई सभी इकाइयाँ बिक गईं। रिवोल्ट की इस Electric Bike की तब से लगातार मांग बनी हुई है। इसमें स्टाइलिश लुक के साथ दमदार बैटरी दी गई है। जानिए क्यों खास है यह बाइक…

जुलाई 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही की पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक की लगातार डिमांड है। इसमें स्टाइलिश लुक के साथ दमदार बैटरी दी गई है। अपने अग्रेसिव लुक के चलते इस बाइक को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है।

REVOLT-400 बाइक की कीमतों में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बुकिंग के समय बाइक की कीमत 1,07,000 रुपये थी। जिस पर करीब 7 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती थी, ऐसे में ग्राहकों को यह बाइक एक लाख रुपये में मिल रही थी. वहीं, कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के किसी भी शोरूम में इसकी कीमत 1,25,000 रुपये हो गई है।

156 किमी रेंज

रिवोल्ट की इस Bike की रेंज और स्पीड काफी अच्छी है। यही वजह है कि युवाओं के बीच इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है। Revolt RV 400 में 156 किमी की रेंज ऑफर की गई है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है। इसका वजन 108 किलो है। इसमें तीन राइडिंग मोड हैं। इनमें ईसीओ, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड शामिल हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक (Bike) की कीमत 100 किलोमीटर के लिए सिर्फ 9 रुपये होगी

सभी इकाइयां मिनटों में बिक गईं

इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। REVOLT-400 की बुकिंग जुलाई 2021 में शुरू हुई थी। कोरोना संकट के बावजूद इस Bike को हाथ से ही बेचा गया था। इसके बाद भी कंपनी ने अपनी बाइक की जमकर बिक्री की है।

6 शहरों में जबरदस्त बुकिंग

कंपनी ने इसकी बुकिंग दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद) जैसे 6 शहरों में शुरू की थी। वहीं, सभी यूनिट्स के बिक जाने के बाद इसकी तेजी को रोकना पड़ा.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next