एप डाउनलोड करें

बड़ी खबर : 1 करोड़ कर्मचारियों व पेंशनर के खाते में अगले माह आएंगे एकमुश्त 40,000 से 1.5 लाख रु!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 30 Jun 2022 05:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए खुशखबरी है। सूत्रों से खबर मिली हैं कि सरकार ने जुलाई 2022 के पहले हफ्ते में बकाया डीए के एरियर का भुगतान करने का फैसला ले लिया है। केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने का बकाया डीए एरियर के रूप में दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसके अंतर्गत कर्मचारियों के खाते में करीब 40 हजार से 1.5 लाख रुपए एकमुश्त आ सकते हैं। जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच का ये बकाया डीए है। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर को फायदा होगा।

खबरों के मुताबिक अगर सरकारी कर्मचारियों को डीए का एरियर देने पर फाइनल मुहर लग जाती हैं तो कर्मचारियों को करीब 11 हजार रुपए से लेकर करीब 2 लाख रुपए तक की एकमुश्त रकम मिलेगी। आपको बता दें अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता या डीए मिल रहा है। इसे लेकर कई दौर की मीटिंग हो चुकी है, सरकार ने इसे लेकर मन भी बना लिया है बस अंतिम मुहर लगना बाकी है।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बकाया डीए को लेकर वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की एक मीटिंग जल्द होने वाली है। हालांकि, सरकार ने बकाया डीए का एरियर दिए जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कि है लेकिन एक उच्च अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि फैसले की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है।

1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर को लाभ

केंद्र सरकार अगर बकाया डीए को एकमुश्त एरियर के रूप में देने का फैसला लेती है तो इससे 47 लाख 68 हजार कर्मचारोयों और 68 लाख 62 हजार पेंशनरों को फायदा मिलेगा। लेवल-1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये तक होगा जबकि लेवल 13 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एरियर 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए तक होगा।

यदि किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,000 रु है तो उसका तीन महीने का एरियर (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रु बनेगा। साफ है कि अगर सरकारी कर्मचारियों के खाते में जुलाई के पहले हफ्ते में ये रकम एकमुश्त आई तो ये उनके लिए किसी मॉनसून तोहफे से कम नहीं होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next