Fertilizer Prices Increase : नए साल की शुरुआत किसानों के लिए कुछ बदलाव लेकर आने वाली है। 1 जनवरी 2025 से डीएपी (DAP) और अन्य उर्वरकों के दामों में बढ़ोतरी होने जा रही है.
केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण उर्वरक के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फैसले का सीधा असर किसानों की जेब पर पड़ेगा।
डीएपी की कीमत में करीब 240 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की गई है। मौजूदा कीमत ₹1350 प्रति बोरी से बढ़कर ₹1590 प्रति बोरी हो जाएगी। इसके अलावा, अन्य खादों में भी बदलाव किए गए हैं।
सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतें बढ़ रही हैं। इसके चलते डीएपी और अन्य उर्वरकों के दामों में यह वृद्धि की गई है।
इससे पहले उर्वरक के दामों में आखिरी बार 4 साल पहले बदलाव किया गया था। हालांकि, सब्सिडी की राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
किसानों के लिए राहत की बात यह है कि सरकार यूरिया पर सब्सिडी देना जारी रखेगी। 45 किलो की यूरिया की बोरी, जिसकी असल कीमत ₹2236.37 है, किसानों को केवल ₹266.50 में मिलेगी।
सोचिए अगर सरकार यह सब्सिडी न दे, तो किसानों को यूरिया की एक बोरी 739अधिक कीमत पर खरीदनी पड़ेगी। इससे किसानों की लागत काफी बढ़ जाएगी
बढ़ी हुई कीमतों से किसानों की लागत जरूर बढ़ेगी। खासतौर पर डीएपी और एनपीके जैसे उर्वरकों की बढ़ी दरें छोटे किसानों के लिए चुनौती बन सकती हैं। हालांकि, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि सब्सिडी जारी रहेगी।
नए साल से उर्वरकों की कीमतों में यह बढ़ोतरी किसानों के लिए एक नई चुनौती होगी। हालांकि, सरकार सब्सिडी जारी रखकर किसानों का बोझ कम करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में आपको सलाह है कि पहले से ही उर्वरकों का स्टॉक तैयार रखें और अपनी फसल की योजना के अनुसार खरीदारी करें।