एप डाउनलोड करें

बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका : इस बैंक की सर्विस हुई महंगी, अकाउंट में रखना होगा 10 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस, जानिए कब से होगी लागू

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 09 Jan 2022 02:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देश की दूसरी सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशल बैंक ने अपनी सभी सर्विस के चार्ज बढ़ा दिए है। अब शहरी और ग्रामीणा इलाकों के खाताधारकों को अकाउंट में मिनिमम 10 हजार रुपये बैलेंस रखना होगा। इसके साथ ही पीएनबी ने लॉकर और चेक रिटर्न जैसी दूसरी सर्विस के लिए चार्ज बढ़ा दिया है। आइए जानते है ये चार्ज कब से लागू होंगे।

Stock Market : सिर्फ 5000 के बन गए 1 करोड, जिसने भी किया था इस बैंक मे निवेश आज बन गया हे मालामाल!

15 जनवरी से होंगे लागू –

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नए चार्जेंस 15 जनवरी से लागू होंगे। वहीं तिमाही आधार पर औसत बैलेंस शहरी इलाकों में 10 हजार रुपये होगा। जो कि पहले 5 हजार रुपये हुआ करता था। अगर किसी खाताधारक के अकाउंट में 10 हजार रुपये से कम बैलेंस होगा तो 600 रुपये चार्ज देना होगा। जो अभी तक 300 रुपये हुआ करता था।

Multibagger Stock : एक साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख रुपये, ये मल्टीबैगर स्टॉक 36 रुपये से पहुंचा 940 रुपये पर

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कम बैलेंस रखने पर 400 रुपये चार्ज किया जाएगा। जो अभी तक 200 रुपये हुआ करता था। हालांकि बैंक ने ग्रामीण और अर्बन इलाकों के कम से कम बैलेंस की सीमा को एक हजार रुपए ही रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Stock Market : नए साल में ये 5 शेयर देंगे तगड़ा रिटर्न, जानिए टारगेट प्राइस और एक्सपर्ट्स की राय

लॉकर चार्ज में भी बदलाव – 

पीएनबी ने लॉकर चार्जेस में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें सभी टाइप के लॉकर पर असर होगा। अर्बन और महानगरों में लॉकर के चार्ज को 500 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। छोटे साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले एक हजार रुपए था जो अब 1,250 रुपए होगा। जबकि अर्बन इलाके में यह 1,500 से बढ़कर 2 हजार रुपए हो गया है।

Stock Market : सिर्फ 1 लाख के 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये, जिसने भी इसमें किया निवेश वह बन गया मालामाल

मीडियम साइज के लॉकर का भी चार्ज बढ़ा –

पीएनबी ने मीडियम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाकों में 2 हजार से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया है। वहीं अर्बन इलाकों में 3 हजार से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है। साथ ही बडे लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाकों में 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3 हजार और अर्बन इलाकों में 5 हजार से बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दिया गया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next