फरीदाबाद.
ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने बड़ा खुलासा किया। ACB फरीदाबाद टीम ने दिनंाक 4.2.2025 को आरोपी अनुप कुमार, लिपिक, कार्यालय बी.डी.पी.ओ. हसनपुर, जिला पलवल को उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में पुछताछ के दौरान उसके विरूद्व प्राप्त साक्ष्यो/तथ्यो के आधार पर गिरफतार किया गया है।
आरोपी ने पुछताछ के दौरान ए.सी.बी टीम को बताया कि इस प्रकरण में उसको उपरोक्त 50 करोड गबन राशी में से आरोपी राकेश लिपिक कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर जिला पलवल के माध्यम से 1,15,00,000/-रू0 राशी प्राप्त हुई है। उसके द्वारा प्राप्त गबन राशी में लगभग 85,00,000/-रू. राशी का खर्च जमीन खरीदने पर किया गया है तथा आरोपी राकेश द्वारा 15,00,000/-रू. उसके व 15,00,000/-रू. उसके चाचा की फर्म राजपाल एण्ड कम्पनी, पलवल के खाता में ट्रांस्फर करने बताये है। आरोपी को कल दिनंाक 5.2.2025 को अदालत के समुख पेश करके पुलिस रिमांड के लिये अनुरोध किया जाएगा।
इसी मामले में दिनांक 01.02.2025 को पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी सतपाल कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल, जिला पलवल ने उसके द्वारा उपरोक्त 50 करोड रू. सरकारी गबन राशी में से कुल 21,96,500/-रू गबन राशी नकद अपने भाई के कब्जा से बरामद करवाई थी। इससे पहले भी उपरोक्त आरोपी सतपाल द्वारा दिनंाक 31.1.2025 को कुल 61,43,150/-रू0 गबन राशी में से उसके द्वारा अपने दोस्त हकुम निवासी होडल, जिला पलवल से बरामद करवाये है।
उपरोक्त के अतिरिक्त ए.सी.बी. द्वारा इसी प्रकरण में दिनांक 27.01.2025 को आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एस0ओ0 के पंचकूला निवास से 3,65,36,300/-रू नगद भी बरामद किये जा चुके है तथा आरोपियों की लगभग 35 करोड रू. की सम्पŸिायों का खुलासा हो चुका है। जिनको कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।
कार्यालय खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी
इसी मामले में दिनांक 01.02.2025 को पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी सतपाल कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल, जिला पलवल ने उसके द्वारा उपरोक्त 50 करोड रू. सरकारी गबन राशी में से कुल 21,96,500/-रू गबन राशी नकद अपने भाई के कब्जा से बरामद करवाई थी। इससे पहले भी उपरोक्त आरोपी सतपाल द्वारा दिनंाक 31.1.2025 को कुल 61,43,150/-रू0 गबन राशी में से उसके द्वारा अपने दोस्त हकुम निवासी होडल, जिला पलवल से बरामद करवाये है।
उपरोक्त के अतिरिक्त ए.सी.बी. द्वारा इसी प्रकरण में दिनांक 27.01.2025 को आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एस0ओ0 के पंचकूला निवास से 3,65,36,300/-रू नगद भी बरामद किये जा चुके है तथा आरोपियों की लगभग 35 करोड रू. की सम्पŸिायों का खुलासा हो चुका है। जिनको कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।
कार्यालय खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी हसनपुर जिला फरीदाबाद में हुये 50 करोड रू से अधिक के गबन के मामले में दर्ज अभियोग संख्या 05 दिनांक 24.01.2025 धारा 7, 13(1)(ए) सहपठित 13(2) पी0सी0 एक्ट व धारा 61(2), 316(2),316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बी0एन0एस0 व धारा 43 व 66-सी आई0टी0 एक्ट भा0द.सं, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम आरोपी राकेश लिपिक कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर जिला पलवल, आरोपी सतपाल, कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल, आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एस0ओ0 कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व आरोपी विजेन्द्र कुमार, सहायक-कम-सहायक खजाना अधिकारी, खजाना कार्यालय हथीन जिला पलवल को पहले ही इस प्रकरण में गिरफ्तार कर चुकी है। उपरोक्त सभी आरोपी अब जेल में बंद है।