दिवाली नजदीक है और हर जगह फेस्टिव सीजन सेल चल रही है। ई-कॉमर्स कंपनियां भी इस मौके पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं और अलग-अलग कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। ऐमजॉन इंडिया पर पॉप्युलर Grear Indian Festival Sale का आयोजन हो रहा है। यह सेल 23 अक्टूबर तक चलेगी। सेल में वॉशिंग मशीन, फ्रिज समेत दूसरे प्रोडक्ट पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
ऐमजॉन पर रेडमी 10A स्पोर्ट को 29 प्रतिशत की छूट में लिया जा सकता है। फोन को 9,999 रुपये में सेल के दौरान खरीदा जा सकता है। ICICI बैंक कार्ड के साथ 1250 रुपये की छूट भी है। इसके अलावा हैंडसेट पर 9,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। फोन में 6.54 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
64 जीबी स्टोरेज वाला रियलमी नार्ज़ो 50i प्राइम को 9,999 रुपये की जगह 8249 रुपये में लिया जा सकता है। फोन मिंट ग्रीन और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी नोट 10एस को सेल में 16,999 की जगह 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.43 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी दी गई है। बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व पोर्ट्रेट लेंस दिए गए हैं। फोन में 13 मेगापिकस्ल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
गैलेक्सी एम32 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये की जगह 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी U-कट डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के चार सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले iqOO Z6 Lite 5G के स्टेलर ग्रीन कलर वेरियंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 500 रुपये अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस बजट फोन में 6.58 इंच डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।