एप डाउनलोड करें

Amazon Deals : 900 रुपये से भी कम में मिल रही Mini Washing Machine, ऐसे करना होगा उपयोग

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 05 Mar 2022 12:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Mini Washing Machine Price 

अगर आप भी Amazon पर खरीदारी पसंद करते हैं तो यहां पर कई सारे प्रोडक्ट्स Mini Washing Machine या फिर पोर्टेबल Washing Machine के नाम से लिस्ट में शो हो रहे हैं। हम आपको बता दें यहां आपको Nexpress का अल्ट्रासोनिक टर्बाइन वाली Mini Washing Machine मिली। जिसकी कीमत 899 रुपये है। इसे आप बड़ी ही आसानी से USB केबल लगाकर आपरेट कर सकते हैं।

यहां आसनी से करेगी काम 

आपको बता दें ये मिनि वाशिंग मशीन बिजनेस ट्रिप और सामान्य सफर के लिए आसानी से उपयोग ​की जा सकती है। आपको बता दें वैसे Amazon पर ये 2,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। सिर्फ 200 ग्राम वजन वाली ये मशीन पर यहां आप 64 प्रतिशत Discount के आप इसे 899 रुपये में खरीदा सकते हैं। पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मात्र 200 ग्राम वाली मशीन की कैपिसिटी एक किलो है।

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल 

इस मशीन को उपयोग करना बड़ा आसान है। इसके लिए एक बाल्टी में पानी और डिटर्जेंट में आपको इस Portable/Mini Washing Machine को सेट करके प्लगइन करना होगा। बस इसके बाद आपको स्विच आन करना होगा।

2 मिनट में करती है क्लीन 

कंपनी का कहना है कि यह प्रोडक्ट शुरुआती 2 मिनट में टर्बाइन क्लीन करने के बाद 1.5 मिनट तक अल्ट्रासोनिक वाइब्रेशन क्लीनिंग करती है। इसके बाद 5 मिनट तक Bubbling क्लीनिंग करती है। ये पूरी प्रक्रिया आधे घंटे चलेगी। जिसमें आपके कपड़े साफ हो जाएंगे। हालांकि ये बड़ी वाशिंग मशीन की तरह काम नहीं करेगी लेकिन कंपनी के अनुसार ये हल्के कपड़ों के लिए उपयोग की जा सकती है। Amazon पर कई और ब्रांड्स के भी प्रोडक्ट्स की लिस्ट भी उपलब्ध है। जो इसी सेम प्राइज में मिल जाएगी। KBzone भी पोर्टेबल वॉशिंग मशीन लेकर आई है। इसी तरह 1000 रुपये तक के बजट में आपको M2 Enterprise का प्रोडक्ट मिल जाता है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next