एप डाउनलोड करें

बैंक खाते में अचानक आये एक करोड़ रुपये शख्स ने उड़ाए और फिर नौ महीने बाद मिला झटका, बैंक पर किया केस

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 13 Nov 2021 09:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आपके खाते में अचानक से ढेर सारे पैसे आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है आप बेहद खुश हो जाओगे| और अगर आप उस पैसो को खर्च कर देते है और अचानक से वह पैसे आपको वापिस देने पड़ते है तो आपके पैरो टेल जमीन खिसक जायेगी|

ऐसा ही कुछ हुआ है लंदन में रहने वाले 54 वर्षीय रसल एलेक्सजंदर के साथ| रसल पिछले कई सालो से Barclays बेंक के ग्राहक है| अचानक उनके खाते में करीब 1.10 लाख पाउंड आ जाते है| एलेक्स यह देख खुश हो जाते है और अपनी बेंक का संपर्क करते है| बेंक अधिकारियो द्वारा कहा जाता है की यह पैसे उनको उनकी विरासत में मिले है| यह सुन एलेक्स बहोत खुश हो जाते है और उन पैसो को खर्च करना शुरू कर देते है|

9 महीनो बाद मिलता है झटका 

9 महीने बाद अचानक से बेंक वह रकम वापस ले लेती है और एलेक्स के एकाउंट मेसे और 6 हजार पाउंड जब्त कर लेती है| एलेक्स ने उन पैसो मेसे कुछ पैसे खर्च करे थे| रसल का कहना है की इस घटना की वजह से अब वह सड़क पर आ गए है| उनके पास अब जीवन व्यापन करने काभी पैसा नहीं बचा है| अब उन्हें अपने पुराने घर में वापिस शिफ्ट होना पड़ा है|

रसल का कहना है की यह सब बेंक की लापरवाही की वजह से हुआ है| वह बेंक के 40 साल पुराने ग्राहक है, इतनी बड़ी रकम खाते में आ जाने के बाद उन्होंने बेंक को सूचित भी किया था| तब बेंक ने उन्हें विश्वास दिलाया था की यह पैसे उनके है| उसके बाद बेंक ने वह पैसे वापिस लेने के बहाने उनके खुदके पैसे भी वापिस ले लिए|रसल ने बेंक पर केस किया है, बेंक की लापरवाही के लिए रसल ने यह केस किया है| केस के बाद बेंक ने रसल को 500 पाउंड का मुआबजा देने की पेशकश करी है| रसल का कहना है की उनकी सारी कमाई बेंक की लापरवाही की वजह से खर्च हो गई है| अब उन्हें फिर से काम शुरू करके पैसे बचाने होंगे|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next