एप डाउनलोड करें

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के लिए खुशखबरी, टाइम से पहले हो गया बड़ा खुलासा!, जानिए जुलाई में क‍ितना बढ़ेगा DA

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Fri, 10 Mar 2023 07:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्र की मोदी सरकार ने अभी तक जनवरी 2023 के DA Hike का ऐलान नहीं क‍िया है. हालांक‍ि सूत्रों का दावा है क‍ि इसे 4 प्रत‍िशत बढ़ाने का फैसला हो चुका है. फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38 प्रत‍िशत की दर से महंगाई भत्‍ता म‍िलता है, जल्‍द ही इसके बढ़कर 42 प्रत‍िशत होने की उम्‍मीद है. इससे केंद्र के 65 लाख कर्मचार‍ियों और 48 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. इसके बाद 1 जुलाई 2023 को केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में फ‍िर से बढ़ोतरी होगी.

AICPI इंडेक्स के आधार पर होगा इजाफा

यह इजाफा लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर क‍िया जाता है. द‍िसंबर में ग‍िरावट आने के बाद जनवरी का आंकड़ा फ‍िर से बढ़ गया है. इस आंकड़े को देखने के बाद यही लग रहा है क‍ि आने वाली जुलाई में डीए में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होगी. दरअसल, जनवरी से लेकर जून तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर ही जुलाई में डीए में बढ़ोतरी होगी. जुलाई के डीए हाइक का ऐलान अक्‍सर सरकार की तरफ से स‍ितंबर में क‍िया जाता है.

132.8 अंक पर पहुंचा AICPI

द‍िसंबर 2022 का आंकड़ा 132.3 प्‍वाइंट पर था. प‍िछले द‍िनों जारी हुआ जनवरी 2023 का आंकड़ा 132.8 अंक पर पहुंच गया है. आने वाले समय में AICPI इससे ऊपर जा सकता है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि 1 जुलाई से लागू होने वाली डीए की बढ़ोतरी 4 प्रत‍िशत होगी. जनवरी के बाद आने वाले AICPI इंडेक्‍स के आंकड़े के आधार पर जुलाई के डीए का ऐलान क‍िया जाएगा.  सरकार की तरफ से सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए (DA Hike) साल में दो बार बढ़ाया जाता है. अब जनवरी 2023 के डीए का ऐलान जल्‍द क‍िया जाएगा. इसके बाद जुलाई 2023 के डीए की घोषणा की जाएगी.

कौन जारी करता है आंकड़े?

आपको बता दें AICPI इंडेक्स के आधार पर ही यह तय होता है क‍ि महंगाई भत्‍ते में क‍ितना इजाफा होगा? हर महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी क‍िए जाते हैं. इस इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next