कर्नाटक :
कर्नाटक में अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ 34 मंत्रियों की संख्या पूरी हो जाएगी क्योंकि 20 मई 2023 को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और 8 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
जिन 24 लोगों के मंत्री के तौर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जानी है, उनमें एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉक्टर एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, दिनेश गुंडुराव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगदगी शिवराज संगप्पा, डॉक्टर शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष एस लाड, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉक्टर एमसी सुधाकर और बी नागेंद्र शामिल हैं.
इस बीच मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की सीएम सिद्धारमैया को लिखी चिट्ठी सामने आई है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी की बात कही गई है. मंत्रिमंडल की लिस्ट में भावी मंत्रियों की जातियों का भी जिक्र किया गया है.