बागोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज बागोल के वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती हगामी बाई पति ब्रह्मलीन भूरालाल जी पुरोहित का दिनांक 18 दिसंबर 2020 को निधन हो गया। जिनका अंतिम यात्रा दिनांक 18 दिसंबर 2020 को निज निवास बागोल जिला राजसमंद राजस्थान से मुक्तिधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप ब्रह्मलीन श्री दुर्गाशंकर जी पुरोहित (दाऊलाल जी) की पूजनीय माताजी एवं चंद्रप्रकाश पुरोहित (प्रिंस), चेतन पुरोहित की दादीजी थी । उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भगवती पुरोहित-बागोल ने पालीवाल वाणी को दी। श्रीमती हगामी बाई पुरोहित के निधन पर विभिन्न समाजजनों के संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की।
● शोकाकुल परिवार : हरिशंकर पुरोहित, मुरलीधर पुरोहित, महेन्द्र पुरोहित, आश्ीष पुरोहित, साहिल पुरोहित, मानस पुरोहित एवं पुरोहित परिवार ब्रह्मपुरी बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान
● मोबाईल संवाद : 8769901255, 9610994885
● नोट : दसवां दिनांक 28 दिसंबर 2020 सोमवार एवं द्वादसा दिनांक 29 दिसंबर 2020 मंगलवार को रखा गया है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nanalal Joshi, Narendra Paliwal ...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406