नाथद्वारा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उपली ओडन की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती केसर देवी पति शंकरलाल जी पालीवाल (उपली ओडन) का आज दिनांक 27 अक्टुबर 2020 मंगलवार को देवलोक गमन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 बुधवार को सुबह 8 : 00 बजे निजि निवास रामपुरा नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री गोवर्धन पालीवाल, कांतिलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, जुगल पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं मयूर पालीवाल की दादीजी थी ।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406