नाथद्वारा। अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है की सर्वश्री किशनलाल, भुपेन्द्र व देवेंद्र की पूजनी माताजी एवं नरेन्द्र, लोकेश, जयंत, देवांशु की दादीजी श्रीमती चंपाबाई धर्मपत्नी ब्रह्मलीन गोपाल जी जोशी (मुल निवासी-ऊथनोल) का स्वर्गवास दिनांक 21 मार्च 2020 शनिवार को हो गया है। जिसका उत्तरकार्य निम्नानुसार रखा गया है :-
दसवां :- दिनांक 30 मार्च 2020 सोमवार प्रात : 8 बजे
स्थान :- गणगौर घाट, इमली नीचे, नाथद्वारा
द्वादशा धुप :- दिनांक 01 अप्रैल 2020 बुधवार दोपही 4.00 बजे से
कार्यक्रम स्थान :- पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी हवेली, इमली बाजार, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान
निवास स्थान :- मीरा भवन के पीछे वल्लभपुरा, नाथद्वारा
शोकाकुल परिजन :- सर्वश्री भेरूलाल, देवीलाल, केशुलाल, राधाकिशन, नाथुलाल, नानालाल, हरिश, दिवेश, रमेश, ईश्वर एवं समस्त चकावत जोशी परिवार
नोट :- कपड़ा प्रथा बंद है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...