एप डाउनलोड करें

पालीवाल सेवा समिति नाथद्वारा का स्नेह सम्मेलन में हलवाई श्री रमेश जोशी पुनः अध्यक्ष बने

नाथद्वारा Published by: देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी Updated Sun, 11 Jan 2026 02:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी

नाथद्वारा. पालीवाल सेवा समिति नाथद्वारा का स्नेह सम्मेलन के साथ वार्षिक बैठक संपन्न हुई. नाथद्वारा में पालीवाल सेवा समिति नाथद्वारा का सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष हलवाई श्री रमेश जोशी को चुना गया.

प्राइवेट मॉडल बस स्टेण्ड खड़ाता भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 1 अध्यक्ष और 6 मंत्रिमंडल कमेठी का गठन किया गया, जिसमे वरिष्ठ श्री भरत पालीवाल, मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कवि श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही), श्री राजेश पालीवाल, श्री इंद्रर लाल पालीवाल, श्री गिरिराज पालीवाल और मोलेला गुरुकुल संस्थापक पंड़ित श्री ओम प्रकाश जोशी हैं. आगे यही समिति के कार्यभार संभालेंगे.

अध्यक्ष श्री रमेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सभी एक साथ मीलकर मकर संक्रांत्री को पारंपरिक खेल-खेलने का निर्णय लिया. इस अवसर पर उपस्थित डॉ. शिवांश पाण्डेय ने श्रीजी फिजियोथेरेपी बस स्टेण्ड के पास 2 दिवसीय निःशुल्क योजना में सभी को पधारने का निवेदक किया और बताया कि फिजियोथेरेपी मात्र समाज नहीं हैं, इसका सही इलाज निरंतर लेने से लकवा ग्रस्त व्यक्ति भी सही हो जाते हैं. 

मंच संचालन पंड़ित श्री ओम प्रकाश जोशी ने किया. इस अवसर पर श्री गिरीश विद्रोही द्वारा पुष्ठीमार्ग और श्रीजी मंदिर तिलकायत परम्परा की जीवंत रचना..., जागो नन्दलाल जागो..., की सभी के द्वारा बधाईया दी गईं और निर्णय लिए गया कि समिति में केरियल काउंसलिंग, सामूहिक विवाह, यग्योपवित्र संस्कार, सामूहिक समिति स्तर पर खेल, युवाओं को रोजगारमुखी शिक्षा के लिए, इस वर्ष सेमिनार रखे जाएंगे. जिसमे सभी लाभन्वित हो सकेंगे.

इस अवसर पर सर्वश्री गिरिराज महाकाली, राधेश्याम पालीवाल, नवनीत पालीवाल, गौरव पालीवाल, वैभव पालीवाल, मुकेश पालीवाल, ओम प्रकाश पालीवाल, दर्पण पालीवाल, पंकज पालीवाल, प्यारेलाल पालीवाल, जमाना देवी पालीवाल एवं सभी मंत्रिमंडल और सदस्यों का सामूहिक भोजन श्री तुलसी केटर्स रेस्टोरेंट के संचालक कपिल जोशी, दीपक जोशी के प्रतिष्ठान की तरफ से रखा गया था. सभी अतिथियों ने पुनित अवसर पर एक-दुसरे को बधाई देते हुए भविष्य में समाज को मजबुत करने का संकल्प लिया. 

सभी पधारे मन्त्रोंयों का ऊपरणा और पगड़ी से सम्मान किया गया और सभी मंत्री मण्डल ने निर्वाचित समिति अध्यक हलवाई श्री रमेश जोशी का स्वागत अभिनन्दन कर बधाईया दी गईं और श्री राजेश पालीवाल ने सभी का स्वागत आभार अभिनन्दन व्यक्त किया. उक्त जानकारी समाजसेवी प. वीरभान लाल जोशी संस्थापक नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next