एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवनारायण जोशी का निधन

नाथद्वारा Published by: Paliwalwani Updated Sat, 30 Oct 2021 10:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नेगड़िया : बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल ब्राहमण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवनारायण पिता स्वर्गीय पन्नालाल जी जोशी निज निवास नेगड़िया (पुल) तहसील नाथद्वारा, जिला राजसमंद, राजस्थान का आकस्मिक स्वर्गवास आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021, शनिवार को हो गया है. जिनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 : 00 बजे नेगड़िया मोक्षधाम पर पूर्ण हिंदू विधि से संपन्न हुआ. आप स्वर्गीय श्रीमती गीता देवीजी जोशी के पतिदेव एवं सर्वश्री घनश्याम जोशी, भगवतीलाल जोशी, रमेश चंद्र जोशी एवं श्रीमती अंजना देवी के पूजनीय पिताजी थे. आप कामा निवासी श्रीमती सवली बाई एवं स्वर्गीय पन्नालाल जी पालीवाल के दामाद एवं सर्वश्री तुलसीराम जी, श्री दलीचंद जी, श्री मदनजी के जीजाजी थे. 

श्री शिवनारायण जोशी एक अति सरल, विनम्र, हंसमुख, मेहनती, व्यवहारिक एवं कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति थे. आपके स्वर्गवास से पालीवाल ब्राह्मण समाज के ग्रामीण क्षेत्र में जो रिक्तता आई है, उसे पाटना असंभव हैं. हम आनंदकंद प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा श्रीचरणों में  स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें एवं रोते बिलखते परिजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि एवं भावांजलि अर्पित करते हैं. पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next