एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामलाल बागोरा का निधन, अस्थि संचय कल

नाथद्वारा Published by: Narendra Paliwal-Nanalal Joshi Updated Sun, 16 May 2021 10:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी, सत्संगी और संतसेवा, श्रीनाथजी के परम भक्त, हमेशा दुसरों की सेवा में तत्पर रहने वाले श्री रामलाल पिता वेणीराम जी बागोरा (मुल ग्राम. मेरड़ा) निज निवास नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान का आज दिनांक 16 मई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार नाथद्वारा मुक्तिधाम पर आज शाम 5 : 30 बजे संपन्न हुआ. आप सर्वश्री हरिशंकर बागोरा, सत्यनारायण बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं पुष्कर बागोरा, रवि बागोरा के दादाजी तथा तीरों का धायलां के सर्वश्री शंकरलाल पुरोहित, हीरालाल पुरोहित, ऋषि पुरोहित के बड़े जीयाजी थे. उक्त जानकारी श्री भगवतीलाल पुरोहित (ग्राम. तीरों का धायलां) ने पालीवाल वाणी को दी. 

● अस्थि संचय : कल दिनांक 17 मई 2021 सोमवार को सुबह अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम नाथद्वारा मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.

● पालीवाल वाणी का अनुरोध : कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं, मास्क लगाना हमेशा याद रखें. अपने आस-पास के लोगों से भी यह सावधानी बरतने के लिए कहें. सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Nanalal Joshi-Narendra Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next