नाथुवास :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथुवास की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती दुर्गा देवी पति ब्रह्मलीन द्वारकादास जी जोशी का आज दिनांक 12 फरवरी 2023 रविवार को स्वर्गवास हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 फरवरी 2023 रविवार को सुबह 10. 30 बजे निज निवास ग्राम. ब्रह्मपुरी, नाथुवास, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री अश्विनी कुमार जोशी, राजेन्द्र कुमार जोशी, रमेश चंद्र जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भरत व्यास नाथद्वारा एवं श्री भगवती लाल पुरोहित धायलां ने पालीवाल वाणी को दी.
:: कार्यक्रम सूचना ::
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : नरेन्द्र पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️