एप डाउनलोड करें

मेनारिया अपडेट : बॉलीवुड अभिनेता श्री देव मेनारिया ने 500 सेनेटाइजर और मास्क का किया वितरण

मुम्बई Published by: Nandkishore Purohit-Babulal Bagora Updated Sat, 05 Jun 2021 05:56 PM
विज्ञापन
मेनारिया अपडेट : बॉलीवुड अभिनेता श्री देव मेनारिया ने 500 सेनेटाइजर और मास्क का किया वितरण
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई. मेनारिया ब्राह्मण समाज के सुपर सिनेमा स्टार श्री देव मेनारिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण वायरस के चलते मुंबई पुलिस इस दौरान दिन रात एक करके देशवासियों के लिए सेवा प्रदान कर रही है. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है, उनकी सुरक्षा और मदद करे, इसी कड़ी में श्री देव मेनारिया और साथी दोस्त श्री ललित लोथरा ने संयुक्त रूप से मिलकर 500 सेनेटाइजर और मास्क मुंबई के विभिन्न अलग-अलग पुलिस थाने पर जाकर वितरण किया, श्री देव मेनारिया ने कहा कि कोरोना के चलते कोई भूखा प्यासा या जरूरतमंद हैं तो वो उनकी पूरी सहायता कर रहे है. सोमवार को मुबई के किन्नर समाज को राशन व खाने पीने का सामान भी दे रहे है, उनके साथ ऑफिसर वसंत पवार, ऑफिसर बाविस्कर अभिनेत्री प्रीति चेष्टा, डायरेक्टर सनी मंडावरा मौजूद थे. श्री देव मेनारिया की वेब सीरीज द लास्ट नाइट जल्दी रिलीज होने वाली है आप सब एक बार जरूर देखे और उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहित करें.

बॉलीवुड अभिनेता श्री देव मेनारिया ने 500 सेनेटाइजर और मास्क का किया वितरण

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next