एप डाउनलोड करें

सरकार की टेंशन : कोरोना संक्रमण से शादी के रजिस्ट्रेशन सर्विस पर अस्थाई तौर पर रोक

मुम्बई Published by: Paliwalwani Updated Mon, 17 Jan 2022 05:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई : बढते कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन के मामलों से सरकार की टेंशन बढ़ गई है. शहर में बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शादी के रजिस्ट्रेशन सर्विस पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. BMC ने ट्वीट कर कहा है कि नियुक्ति की तारीख और टाइम की सुविधाओं के साथ इस सर्विस को बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. सिविक बॉडी ने कहा है कि वीडियो KYC का विकल्प की भी तलाश की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 57,534 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से 7,895 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,99,862 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इसी अवधि में 21,025 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 60,371 है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next