कल भोपाल से इंदौर पहुंचे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने यहां अनौपचारिक बातचीत के बीच खुलासा किया कि कांग्रेस से भाजपा में गए 4 विधायक अगले दो माह के अंदर ही वापस कांग्रेस में आने की तैयारी कर रहे है। उन्हें माहौल रास नहीं आ रहा है। पिछले दिनों निगम की अध्यक्ष बनी इमरती देवी भी इस मामले में अपना दर्द बया कर चुकी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार तोड़फोड़ की बारी कांग्रेस द्वारा शुरू की जाएगी। इनमें से दो कमलनाथ से भी बातचीत कर चुके है। समय का इंतजार कर रहे है। 5 राज्यों के चुनाव कई गुल भाजपा में खिलाएंगे यह उनका दावा था।