इंदौर : मकर सक्रांति के पर्व पर परशुराम महासभा मध्य प्रदेश की वार्षिक बैठक में पंडित वीरेंद्र शर्मा के देवलोक गमन होने पर उनके रिक्त स्थान पर पंडित गोविंद शर्मा (महू) को प्रदेश अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया हैं. अभी तक वे प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद पूर्व महापौर डॉ. उमा शशि शर्मा, पंडित राधेश्याम शर्मा गुरुजी (ठंडाई प्रोडक्ट) ने शॉल-श्रीफल एवं साफा पहनाकर पंडित गोविंद शर्मा का सम्मान किया. कार्यक्रम में परशुराम महासभा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्यगण व मातृशक्ति ने शिरकत की.
- सर्व ब्राह्मण समाज के हित में कार्य करेंगे : नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने कहा कि स्व. वीरेंद्र शर्मा के किए गए कार्यों की हम बराबरी नहीं कर सकते परंतु उनके कार्यो को आगे बढ़ाकर सर्व ब्राह्मण समाज का हित करने में हम कभी पीछे नहीं हटेंगे. इस मौके पर गौ माता को बाजरा एवं गुड़ के लड्डू बनाकर भोजन कराया गया.
- महिला मंडल का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम : इस अवसर पर परशुराम महासभा महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. महिला मंडल की पूनम मिश्रा, प्रवीणा अग्निहोत्री, रश्मि उपाध्याय, दीपिका शर्मा, डिंपल शर्मा, वर्षा शर्मा, राजश्री मिश्रा, पायल शर्मा, आशा शर्मा, रीना तिवारी, कुमारी हिना शर्मा व अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाया और मकर संक्रति की बधाई दी. कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत परशुराम महासभा युवा वाहिनी के पंडित अनिरुद्ध शर्मा, पंडित तत्सम भट्ट, पंडित तनु उपाध्याय व पंडित अभिजीत पांडे ने किया. कार्यक्रम का संचालन पंडित धरणीधर मिश्रा एडवोकेट ने किया. आभार प्रदेश प्रभारी संजय मिश्रा ने माना.