एप डाउनलोड करें

मुंबईवासियों को दोहरी राहत, सीएनजी 6 रुपये तो पीएनजी 4 रुपये सस्‍ती

मुम्बई Published by: Paliwalwani Updated Wed, 17 Aug 2022 11:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई : महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबईवासियों को दोहरी राहत दी है. उन्‍हें अब रसोई से लेकर कार-वाहन तक सस्‍ती गैस मिलेगी. एमजीएल ने मंगलवार से सीएनजी और पीएनजी के रेट में बड़ी कटौती कर दी है. नई कीमतें आज बुधवार से लागू हो गई हैं.

सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में गिरावट सरकार के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाने पर जोर दिया गया था. एमजीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटा दिए गए हैं, जबकि पीएनजी के रेट में 4 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (एससीएम) की कटौती की गई है. मुंबई में अब सीएनजी 80 रुपये किलो और पीएनजी 48.50 रुपये प्रति एससीएम पहुंच गई है.

ग्राहकों को अब कितनी होगी बचत

एमजीएल ने कहा है कि कीमतों में कटौती के बाद ग्राहकों की बचत और बढ़ गई है. अगर वाहनों में इस्‍तेमाल होने वाले अन्‍य ईंधन के मुकाबले देखें तो सीएनजी के इस्‍तेमाल पर 48 फीसदी की बचत होगी, जबकि रसोई गैस में इस्‍तेमाल होने वाले अन्‍य साधनों की तुलना में पीएनजी पर खाना बनाना 18 फीसदी सस्‍ता रहेगा. इस तरह ग्राहकों की बचत भी बढ़ जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next