एप डाउनलोड करें

शरद पवार ने रोहिणी खडसे को दी NCP में बड़ी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र Published by: Paliwalwani Updated Wed, 30 Aug 2023 04:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महाराष्ट्र :

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक मुंबई में होने जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को हयात होटल में बैठक हुई. इस मीटिंग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के साथ उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, संजय राउत, राघव चड्ढा सहित अन्य विपक्षी नेता मौजूद रहे. 

बैठक में उद्धव और शरद पवार ने तैयारियों का जायजा लिया.एनसीपी नेता ने बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया. उन्होंने महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर रोहिणी खडसे को जगह दी है. रोहिणी को विद्या चव्हाण की जगह मौका दिया गया है. दूसरी ओर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बबनराव गीते को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पद पर प्रमोशन दिया गया है.

रोहिणी खडसे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और विधायक एकनाथ खडसे की बेटी हैं. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. रोहिणी एलएलबी, एलएलएम तक पढ़ी हैं. खास बात यह है कि बीजेपी ने 2019 में एकनाथ खडसे की उम्मीदवारी खारिज कर दी थी. पार्टी ने इसके बाद उत्तर महाराष्ट्र में मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से रोहिणी को टिकट दिया था. हालांकि चुनाव में वह मामूली अंतर से हार गई थी. इसके बाद जब एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हुए तो रोहिणी खडसे ने भी पार्टी जॉइन कर ली.

रोहिणी ने 2015 से 2021 तक जलगांव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की अध्यक्ष के रूप में काम किया था. जबकि 2015 से वर्तमान तक वह महाराष्ट्र राज्य सहकारी कपड़ा महासंघ की उपाध्यक्ष हैं. वह 2013 से वर्तमान तक आदिशक्ति मुक्ताई सहकारी सूत गिरनी लिमिटेड की अध्यक्ष रही. उनके कार्यकाल के दौरान बैंक ने कम्प्यूटरीकरण, एटीएम जैसी सेवाएं शुरू की. इस दौरान बैंक ने कई क्षेत्रों में पुरस्कार जीते.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next