मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण महाराष्ट्र सर्कार ने राज्य के सभी स्कूल बंद कर दिये थे जो कि अब गणतंत्र दिवस से ठीक दो दिन पहले आज फिर से खोल दिए गए. इससे पहले दिसंबर 2021 में स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया था. बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए दसवीं और बारहवीं क्लास को छोड़कर स्कूलों के खुलने पर रोक थी.
स्कूल फिर से खुलने पर एक स्टूडेंट ने खुशी जाहिर की. स्टूडेंट ने कहा कि स्कूल वापस आकर अच्छा लग रहा है. हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार से पूरे कोविड प्रोटोकॉल और एसओपी के साथ स्कूलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी.
वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि उन क्षेत्रों में स्थित स्कूल, जहां कोरोना वायरस के मामले कम हैं, क्लास 1-12 तक के लिए फिजिकल क्लासेस फिर से शुरू की जा रही हैं. हम राज्य में स्कूलों की सुरक्षित बहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं. स्कूल फिर से खोलने की योजना के इस चौथे चरण में सभी को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और माता-पिता की सहमति जरूरी होगी.
वहीं मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने स्कूलों में छात्रों की शारीरिक उपस्थिति अनिवार्य नहीं की है. कुछ जिलों में स्कूल खुल रहे हैं और कुछ में नहीं. अनुमति लेकर माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं. हम सभी से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करते हैं.
ये फैसला कई बच्चों की तरफ से सोशल मीडिया पर सीएम ठाकरे और अन्य अधिकारियों से स्कूल जाने की इच्छा के अलावा सरकार, बाल चिकित्सा कार्य बल और शिक्षा विशेषज्ञों के बीच लगातार बातचीत के बाद सीधे अपील जारी करने के बाद लिया गया है.