एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना बेकाबू : 2665 के पार संक्रमित मरीजों की संख्या, चार की मौत

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 24 Jan 2022 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर, म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने कल दिनांक 23 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 2665 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. आज टेस्ट में कुल 11744 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. टेस्ट में 8902 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 186216 हो गई है. वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 156 बताई गई, कल 4 लोगो की मौत हुई है, जिसके बाद कल दिनांक तक कुल 1409 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की कुल संख्या 186216 हो गई है. कल 1890 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे कल दिनांक तक कुल 161843 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. कल दिनांक कुल सेम्पल की संख्या 3367544 हो गई हैं. वही आज दिनांक तक 161843 मरीज स्वस्थ होकर डिस्जार्च उपरांत अपने-अपने घर पहुंच गए हैं. नये वर्ष की शुरूआत दिनांक 1 जनवरी से 23 जनवरी 2022 तक मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. शासन/ प्रशासन हालतों पर लगातार पैनी नजर बनाएं हुए है, आने वाले संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की उचित देखरेख होने कोविड मरीज खुश हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next