एप डाउनलोड करें

बस लेट होने से प्रेमिका संग भाग रहा युवक पकड़ाया, भाइयों ने गलियों में घसीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 07 Feb 2022 11:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश. प्रदेश के शिवपुरी शिवपुरी जिले में प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। लड़की के भाइयों ने पहले युवक को जमीन पर पटका, फिर टांगें पकड़कर गलियों में घसीटा। इस दौरान उसकी बेल्ट और लातों से जमकर पिटाई भी की। युवक और युवती भागने की तैयारी में थे और बस स्टॉप पर खड़े हुए थे। लेकिन बस लेट होने की वजह से घरवालों की पकड़ में आ गए। इसके बाद परिजनों ने लड़की को तो घर भेज दिया, पर लड़के को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो बदरवास कस्बे का है। यहां सोमवार को कुछ युवकों ने एक युवक को घसीटकर पीटा। वीडियो में मार खाते दिख रहे युवक का नाम सनबेस है। वहीं, पिटाई करने वाले युवकों के नाम गोविंद और प्रताप बताए जा रहे हैं। सनबेस उनकी बहन को घर से भगाकर लेकर ले जा रहा था। लड़की घर से गायब मिली तो परिवारवालों ने उसे तलाशना शुरू किया। वे उसे खोजते हुए बस स्टॉप पर पहुंचे तो कपल उन्हें वहां मिल गया।.

मामले में टीआई राकेश शर्मा ने फोन पर कहा कि वे अभी थाने पर मौजूद नहीं हैं। थाने पहुंचकर ही कुछ बता पाएंगे। वहीं प्रभारी बीएम कुशवाह ने फोन नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि दोनों प्लानिंग के साथ भागे थे, लेकिन बस लेट होने से पकड़ में आ गए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next