एप डाउनलोड करें

भोले के दर्शन को निकले और दो वर्षीय मासूम बालिका रुही को होटल में ही भूल गए...

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Fri, 24 May 2024 05:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बड़वाह. मध्यप्रदेश में बड़वाह पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए. दरअसल, दिल्ली का रहने वाला आबुआ परिवार ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर दर्शन को प्रदेश में आया था. जब वह ओंकारेश्वर में दर्शन कर यहां की पंचवटी नामक होटल में खाना खाने रूके तो दो वर्षीय मासूम बालिका रुही को वहीं छोड़ गए. 

मजे की बात तो यह है कि वे आधे रास्ते पहुंच भी गए. खबरों की मानें तो यह भूल इसलिए हुई कि परिवार दो कार में सवाल था. इससे माता-पिता को लगा कि बेटी दूसरी कार में दादी के पास होगी. जब बच्ची होटल में रोती मिली तो यहां के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बड़वाह पुलिस को सूचित किया. 

पुलिस ने भी तत्काल सोशल मीडिया की मदद ली और सीसीटीवी की मदद से कार के नम्बर के जरिए ड्राइवर से सम्पर्क किया. एसडीओपी अर्चना रावत की अगुवाई में परिजनों को बड़वाह थाने बुलाया और बच्ची को परिवार के सुपुर्द किया. बच्ची को वापस अपने पास पाकर परिवार की जान में जान आई और उन्होंने इस सजगता पर होटल स्टाफ सहित बड़वाह पुलिस को धन्यवाद दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next