जबलपुर :
जबलपुर : राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष श्री संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अपील पर चेरीताल वार्ड में पार्षद श्रीमती प्रतिभा भापकर ने घर-घर संपर्क कर, निःशुल्क तिरंगा झंडा वितरण करते हुए देश भक्ति के प्रति जागरूता का संदेश प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर अपने वार्ड में आज दिनांक 13 से लेकर 15 अगस्त 2023 तक हर घर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया.
इस अवसर पर विध्येश भापकर, प्रेमा सोनी, पुष्पेन्द्र सिंह, शीला बैन, राधा पटेल, मनोज नारंग, जगदीश साहू, मुकेश अहिरवार, रवि ध्यानी, गुड्डू सहित चेरीताल वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे.