जावरा. समर्पण पैनल एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जावरा व्दारा स्व. श्री माणकलाल चपडोद की स्मृति में रेडक्रॉस सोसायटी कार्यलाय पर श्रद्वाजंलि सभा रखी गई. शोकसभा का संचालन श्री नंदकिशोर मादलिया ने किया. रेडक्रॉस सोसाइटी के पूर्व मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर ने पालीवाल वाणी को बताया कि स्व. श्री माणकलाल जी चपडोद के जीवन पर नरेश मारवाड़ी ने प्रकाश डाला. राजेश संघवी ने बताया कि श्री चपडोद के संरक्षण मे समर्पण पैनल व्दारा दो बार रेडक्रॉस के चुनाव संपन्न हुए. प्रदीप दसेडा ने कहा कि श्री चपडोद अपने जीवन के व्यस्त समय में से भी सामाजिक कार्यों हेतु समय निकाल लिया करते थे. शिवेन्द्र माथुर, एवं भूपेन्द्र सांरडा ने कहा कि श्री चपडोद कई संस्थाओं को मार्गदर्शन देकर उन्नकी प्रगति के लिए काम किया. उनके व्दारा लिए मार्गदर्शन से कई सामाजिक संस्थाएं लाभांवित भी हुई. श्री चपडोद बेबाक ओर निर्विवाद व्यतीत के धनी थे. समय -समय पर रेडक्रॉस सोसायटी सदस्यों का भी मनोबल बढाया करते थे ओर नया करने की प्रेरणा भी देते रहे. इस अवसर पर समपर्ण पेनल एवं संस्था सामाधान के प्रमुख्य पिकेश मेहरा, यश जैन, वीरेंद्र सिसोदिया (केवी), प्रदीप दसेडा, मनोज अग्रवाल, गगन श्रीमाल, उपस्थित थे.
ये खबर भी पढ़े : सीरत कमेटी ने स्थानांतरित एसडीएम श्री राहुल धोटे का किया सम्मान
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️