एप डाउनलोड करें

करजा एंटरटेनमेंट, जनशक्ति वेलफेयर और जेसीआई का तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 19 से

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sat, 17 Feb 2024 11:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ग्वालियर :

कारजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी तथा जेसीआई ग्वालियर द्वारा तीन दिवसीय मल्टी स्पेशिलिटी मेडीकल शिविर का आयोजन 19 से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया है. यह शिविर कम्यूनिटी हॉल बगिया वाले हनुमान फक्कड बाबा आश्रम सिद्धेश्वर नगर मुरार पर होगा.

उक्त जानकारी कारजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वरूण सक्सैना, जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी के निदेशक अरूणेश सिंह भदौरिया तथा जेसीआई ग्वालियर के सीनियर प्रेसिडेंट आनंद शर्मा ने बताया कि शिविर दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक होगा. 

इस शिविर में डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ धीरज जेसवानी, डॉ मयंक जेसवानी, डॉ अमृता जेसवानी, डॉ षैलेन्द्र कुमार निरंजन, डॉ राजा यादव, डॉ श्रीकांत शर्मा, डॉ प्रियंका बित्थरिया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विरूपाक्ष कदम, सीनियर समाज सेवी डॉ केशव पांडे, जेसीआई मानसेवी सचिव सुमित सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश शर्मा नूतन, अजय दुबे, विक्रम राणा, जितेन्द्र सिंह बघेल, पंकज ठाकुर, वीआईएसएम के निदेशक रिषभ सिंह राठौर उपस्थित रहेंगे. 

इस शिविर में पैथोलोजी और अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसमें शेखर गुप्ता, सुभाष कश्यप, सुधीर ज्यूरकर, शशांक राज शर्मा का विशेष योगदान रहेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next