एप डाउनलोड करें

दो बेटियां पैदा होने पर बहू को घर से निकाल दिया : मैट्रिमोनियल वेबसाइड वालों ने झूठ बोलकर कराई थी शादी

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 05 Apr 2022 03:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिवपुरी : रायगढ़ जिले की एक बेटी एमपी के शिवपुरी जिले में मुसीबत में फंस गई है। उसकी ससुराल एमपी के शिवपुरी में है, जहां ससुराल वालों ने लगातार दो बेटियां पैदा होने पर बहू को घर से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों को किसी पंडित ने बताया है कि बहू की पांच बेटियां होंगी। तभी से परिवार वाले घर से भगाना चाहते हैं। अब बहू अपनी बच्ची के साथ शिकायत करने थाने पहुंच गई है। मामला शिवपुरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राम स्टील इलाके का है। पीड़िता रायगढ़ की बेटी का नाम लक्ष्मी खत्री बताया गया है। लक्ष्मी के मुताबिक वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की रहने वाली है। उसकी शादी 6 साल पहले शिवपुरी के भूपेंद्र खत्री से हुई थी. यह शादी उसके पति, ननद और मैट्रिमोनियल वेबसाइड वाली लड़की ने मिलकर झूठ बोल कर की थी। ससुराल वालों ने खुद को राजपूत बताया था। अपना तीन मकान होना भी बताया गया था। शादी के बाद वह अपने पति के साथ शिवपुरी आ गई। जहां उसे पता चला कि वह राजपूत नहीं खत्री हैं। इनका अपना कोई मकान नहीं है। लक्ष्मी खत्री ने बताया कि ससुरालवालों की झूठ का पुलंदा खुलने के बाद भी वह अपने माँ-बाप को देखते हुए चुप रही। चार साल तक वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रही। इस बीच उसे दो बेटियां भी हुईं। सब कुछ ठीक चल रहा था तभी एकाएक पति, सास और ननद के स्वभाव में बदलाव आ गया। पति शराब पीकर मारपीट करने लगा। पैसों की मांग करने लगा। इसके साथ ही बेटा पैदा करने के लिए ससुराल वाले लगातार दवाब बना रहे थे। वह सब कुछ सहन करती आ रही थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next