एप डाउनलोड करें

श्री गुप्तेश्वर महादेव जी का श्री सेतु बंध रामेश्वरम श्रृंगार

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 27 Jul 2023 11:30 AM
विज्ञापन
श्री गुप्तेश्वर महादेव जी का श्री सेतु बंध रामेश्वरम श्रृंगार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर :

जबलपुर राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री गुप्तेश्वर महादेव का  सेतु बंध रामेश्वरम श्रृंगार श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के उपलिंग, स्वयंभू सिद्धपीठ भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव जी का आज संध्या आरती में श्री सेतु बंध रामेश्वरम श्रृंगार किया गया.

 श्री गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास जी महाराज ने बताया भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के उपलिंग है, भगवान श्री राम ने लंका विजय के लिए बालू से सागर तट परमहादेव के श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की विधिवत पूजा अर्चना की थी। श्री हनुमान जी जामवंत सुग्रीव के नेतृत्व में वानरों की सेना के साथ श्रीराम लक्ष्मण ने भगवान शिव का अभिषेक पूजन किया था, साक्षात शिव शक्ति ने राम की पूजा स्वीकर कर त्रिलोक विजेता रावण से विजय का वरदान दिया था इसलिए श्रावण में पुरूषोत्तम मास की अष्टमी के विशिष्ट संयोग पर बुधवार को सेतु बंध रामेश्वरम श्रृंगार किया गया।

आज पूजन अर्चन आरती में प्रतिभा विध्येश भापकर, जगदीश साहू,  मनोज नारंग, वसंत मिश्रा, राजेश तिवारी,कमलेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next