एप डाउनलोड करें

डबल मर्डर से सनसनी : युवक ने मां और बेटी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 21 Apr 2025 12:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पीलीखंती इलाके में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े जीतू नाम के युवक ने एक मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों की पहचान पूजा मौर्य और उनकी बेटी पल्लवी मौर्य के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

 

दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय शहर के मीनाक्षी चौक से आगे मालवीय हॉस्पिटल के पीछे पीलीखंती क्षेत्र का है. रविवार को शाम को लगभग पांच बजे यह जीतू नाम के युवक ने दोनों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. जीतू ऑटो ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था. तीनों में किसी बात को लेकर हमेशा झगड़ा होता था. तंग आकर युवक ने दोनों की हत्या कर दी.

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में मां और उसकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. एक का शव घर के आंगन में पाया गया, जबकि दूसरी महिला का शव पड़ोसी के दरवाजे पर, 91 फीट की दूरी पर मिला. इस डबल मर्डर से इस शांत शहर में सनसनी फैल गई.

यह घटना रविवार शाम 5.00 बजे के आसपास हुई. सूचना मिलते ही एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी, एसडीओपी पराग सैनी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को चादर में लपेटकर पोस्ट मॉर्टम के लिए पहुंचाया.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next