मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है। बैठक में स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही पढ़ाई कराए जाने का ही फैसला हुआ। वहीं वाट्सएप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर वर्कशीट उपलब्ध कराई जाने पर भी चर्चा हुई। स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की वे इस विषय में दूसरे राज्यों से चर्चा करंगे और उसके बाद ही फैसला लेंगे।