एप डाउनलोड करें

पिपलोदा राज परिवार के नाम पर होगा मार्ग का नामकरण

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️ Updated Thu, 03 Jun 2021 09:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा. राज परिवार ने हमेशा विकास की सोच के साथ आम जन मानस में अपनी पहचान बनाई है।जो क्षेत्र में सदैव याद रखी जायेगी. उनका आत्मीय लगाव प्रारम्भ से क्षेत्र के प्रति रहा और आज भी जुड़ाव बना हुआ है. उक्त विचार विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने पूर्व महाराजा रघुराज सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नए श्रीमंत महाराजा मयूरध्वज सिंह को शुभकामनाएं देते हुए व्यक्त किये. पिपलोदा कोठी पर पहुँचे विधायक डॉ पांडेय ने क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान महारानी रानी सिंह श्रीमंत महाराजा मयूर ध्वज सिंह, राजकुमारी संघमित्रा सिंह, राजकुमारी चित्रांगदा सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा उपस्थित रहे. इस दौरान राजपरिवार की स्मृतियो को चिर स्थाई रखने के लिए एक प्रवेश द्वार और मार्ग नामकरण करने का आग्रह किया गया. जिसे स्वीकार कर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next