एप डाउनलोड करें

रतलाम अपडेट : सहायक उप निरीक्षक श्री गोवर्धन लाल सोलंकी के अंतिम संस्कार के समय रुदन विवाद एवं धक्का-मुक्की

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Sat, 03 Jul 2021 05:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. रतलाम जिले के बरखेड़ा कला थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री गोवर्धन लाल सोलंकी की मृत्यु का मामला गरमाया हुआ है. शनिवार को दोपहर अंतिम संस्कार को लेकर एक पक्ष शव उज्जैन ले जाना चाहता था जबकि दूसरा पक्ष जावरा. दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने के बाद पुलिस बल ने ताल के निकट चंबल तट के किनारे अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. मृतक के रिश्तेदार के उज्जैन से वापस ताल दाह संस्कार में शामिल होने के लिए उनके आने तक लाश को शासकीय शव वाहन में मजबूरन करीब 1 घंटे तक वाहन में रखना पड़ा. जैसे ही शव को वाहन से उतारा गया तभी रिश्तेदारों में आपसी रुदन, विवाद एवं धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. शव को जब लकड़ियों पर रखा गया तब भी अप्रिय स्थिति निर्मित हुई. लेकिन पुलिस ने वहां भी दोनों पक्षों को अलग-अलग किया. आलोट एवं बरखेड़ा पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने अप्रिय स्थिति को टालने के लिए दोनों पक्षों को एक दूसरे से दूर रखने में सफलता प्राप्त की यदि पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं महिला पुलिस कर्मी संयम से काम नहीं लेते तो अंतिम संस्कार में ही लफड़े पड़ जाते. इस संबंध में ताल पुलिस थाने के टीआई अनिल सारस्वत ने बताया कि मृतक श्री गोवर्धन लाल सोलंकी एवं उनकी पत्नी के बीच कोर्ट में विवाद हैं. विवादित स्थिति में पुलिस ने अंतिम संस्कार ताल में करने का निर्णय लिया. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next