एप डाउनलोड करें

रतलाम अपडेट : नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय हटवार के जन्मदिन पर सभी राज्यों व जिलों में विशाल आयोजन करने की अपील

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 29 Jun 2021 01:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. नमो नमो मोर्चा भारत राष्ट्र की मुख्यधारा में रहकर देश को प्रगति के सोपान पर पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है. विश्व के 205 देशों में भारत कैसे मजबूत राष्ट्र बने इन्हीं नीतियों, सिद्धांतों एवं आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए नमो नमो मोर्चा भारत (पंजीकृत संगठन) का देश में लगातार विस्तार हो रहा है. देश में अधिक से अधिक वृक्षारोपण, रक्तदान, गरीब एवं निर्धन वर्ग के लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह संगठन लगातार प्रयासरत है. नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता श्री जगदीश राठौर पत्रकार ने देश के विभिन्न राज्यों में कार्यरत प्रदेश, संभाग, जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि आगामी 01 जुलाई (गुरुवार) को नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय हटवार का जन्मदिन ऐतिहासिक रूप से मनाना है, इसी श्रंखला में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार के जन्मदिन एक जुलाई (गुरुवार) को तहसील, जिला संभाग एवं प्रदेश स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक में जमा कराएं. इसी के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण, वृक्षारोपण, गरीबों को भोजन, गौशालाओं में गाय को चारा एवं गुड खिलौने जैसे आयोजन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान दें. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next