देवास.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी देवास समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सुचित करने में आता है कि श्रीमती दुर्गा बाई धर्मपत्नि ब्रह्मलीन श्री किशनलाल जी त्रिवेदी (ग्राम. जिलोला) का स्वर्गवास कल दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार रात्रि में हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 31 मार्च 2025 सोमवार को प्रातः 10.00 बजे निज निवास 18 कवि कालिदास मार्ग देवास, मध्यप्रदेश से प्रस्थान होकर देवास मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री विजय त्रिवेदी, संतोष त्रिवेदी, योगेश त्रिवेदी की पूजनीय माताजी एवं गणपत त्रिवेदी, जगदीश त्रिवेदी, शेस्मल त्रिवेदी, रमेश त्रिवेदी, राधेश्याम त्रिवेदी की काकीजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति सचिव श्री हरलाल पालीवाल इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.