एप डाउनलोड करें

MP का ‘सीरियल किलर’ : बचपन से ही था गुस्सैल, बनना चाहता था फेमस गैंगस्टर, फिल्मों से खास कनेक्शन, घर पर बोला जल्दी ‘फेमस’ होने वाला है

मध्य प्रदेश Published by: Pushplata Updated Sat, 03 Sep 2022 04:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश के सागर और भोपाल में छह दिनों के भीतर 4 सिक्योरिटी गार्ड्स को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार, 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ‘सीरियल किलर’ की पहचान शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ ​​शिवा के रूप में हुई है। बताया गया है कि शिवा बचपन से ही गुस्सैल था, पिछले कुछ सालों में उसने लगभग सभी से बात करनी छोड़ दी थी और वह फेमस गैंगस्टर बनना चाहता था।

कौन है शिव प्रसाद धुर्वे उर्फ शिवा

शिवा, जिले के केकड़ा गांव का रहने वाला है। 18-19 साल की उम्र वाला आरोपी शिवा कक्षा 8 तक पढ़ा है। एक रिपोर्ट में गांव वालों के हवाले से बताया गया है कि वह शुरू से ही गुस्सैल था और लड़कों से मारपीट-झगड़ा होने के कारण अकेले रहना पसंद करता था। पुलिस ने कहा कि उसने सागर के तीन सुरक्षा गार्डों को निशाना बनाया जबकि चौथे को भोपाल में मार डाला। यह सभी हत्याएं एक ही हफ्ते में अंजाम दी गई थी।

शिवा के परिवार में और कौन?

केकड़ा गांव में रहने वाले लोगों के मुताबिक, वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसका बड़ा भाई पुणे में मजदूरी करता है, जबकि उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पिता के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन है, जिससे परिवार का गुजारा होता है। शिवा खुद भी पुणे में काम करता था और उसने कई अन्य शहरों में भी मजदूरी की थी।

फिल्मों से खास कनेक्शन, बोलता है बढ़िया अंग्रेजी

भोपाल के कोहेफिजा इलाके से तड़के करीब 4 बजे दबोच गए आरोपी शिवा के बारे में कई बातें सामने आईं है। पकड़े जाने के बाद उसके आधार से कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके अलावा, शिवा का फिल्मों से भी खास कनेक्शन है, जिसमें वह देखने का शौकीन रहा। वह कई-कई घंटों तक सोशल मीडिया पर ऐसी क्लिप्स देखा करता था, जिनमें हाल ही में आई मूवी KGF भी एक थी। शिवा पुणे के अलावा चेन्नई, केरल और गोवा में वेटर का काम करते हुए बढ़िया अंग्रेजी में भी बात करने में सक्षम है।

पुणे में मालिक पर किया था जानलेवा हमला

शिवा के गांव वालों के अनुसार, करीब पांच साल पहले धुर्वे अपने घर से भागकर महाराष्ट्र के पुणे शहर पहुंचा था, जहां उसने एक होटल में काम करना शुरू किया। उस दौरान शिवा का अपने मालिक से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसने अपने मालिक को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था। इस घटना के बाद उसे नाबालिगों के सुधार गृह में भेज दिया गया था।

रक्षा बंधन पर गया था घर, कहा- जल्दी हो जाऊंगा फेमस

शिवा की मां सीताबाई के हवाले से स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह 11 अगस्त को रक्षा बंधन के लिए घर आया था और घर से निकलने से पहले धुर्वे ने अपने परिजनों से कहा कि वह जल्द ही सुर्खियों में आने वाला है और ‘फेमस’ हो जाएगा। रक्षा बंधन के कुछ दिनों बाद, वह एक घातक मिशन पर निकल पड़ा और फिर लगातार 4 चार हत्याएं की।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next