एप डाउनलोड करें

Mp weather : किसानों के लिए गुड न्यूज, IMD ने जारी किया 26 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, भारी बारिश के चलते घरो से संभल कर निकले..

मध्य प्रदेश Published by: Pushplata Updated Fri, 08 Sep 2023 09:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

MP Weather Update: मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अति भारी तो कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस बारिश के चलते किसानों की फसलों को फायदा होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन और आगर मालवा जिले में अतिभारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस वहीं, प्रदेश के 26 जिलों में मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में बदलाव के बाद सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, दतिया, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और मंडला के अलावा, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर जिले में बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सक्रियता से होगी बारिश

मौसम विभाग के विभाग के आगामी तीन दिन कई जिलों में भारी से लेकर अतिभारी बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने के चलते एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसका असर दिल्ली तक नजर आने वाला है, जबकि मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने का भी अनुमान है।

वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों को आगाह भी किया गया है कि वे संभलकर रहें। इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के 26 जिलों में कुछ क्षेत्रों में 80 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। ऐसे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।  इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि मौसम अधिक बिगड़ने की स्थिति में बेवजह घर से नहीं निकलें।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next