एप डाउनलोड करें

MP UPDATE : अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा फिर स्थगित, 7 जून तक रहेगा प्रतिबंध

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 01 Jun 2021 01:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल । मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवा अब 7 जून तक बंद ही रहेंगी। प्रदेश में कोरोना केस को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है। इससे पहले इन पर 31 मई तक रोक थी। इसके लिए विभाग ने सोमवार को नए आदेश जारी कर दिए।

इसमें कहा गया है, अब 7 जून तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। न तो इन राज्यों से कोई बस मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकेगी और न ही यहां से कोई बस जाएगी। पहले लॉकडाउन 31 मई था, ऐसे में परिवहन विभाग ने 7 मई तक दोनों राज्यों के बीच बस सेवा को प्रतिबंधित किया था। इसके बाद कर्फ्यू को देखते हुए इसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया। बाद में इसे 31 मई तक कर दिया गया था। नए आदेश के बाद अब इन राज्यों को आने-जाने वालों को बस चलने का और इंतजार करना होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next