इंदौर । करीब 50 दिनों के बाद मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तरह इंदौर में भी 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंधमें शनिवार देर शाम गाइडलाइन इंदौर क्राइसिस मेनेजमेंच ग्रुप को भेज दी है। राज्य स्तरीय गाइडलाइन को दो अलग अलग नियमों में विस्थापित किया गया है। इनमें 5 फीसदी से कम और ज्यादा पॉजिटिविटी रेट के आधार पर नियम जारी किये गए हैं, जो 1 जून से शहर में अनलॉक के साथ लागू कर दिये जाएंगे। अब इंदौर फिलहाल संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक है। ऐसे में यहां अनलॉक में ढील के साथ साथ सावधानी भी रखनी होगी । क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से ही इंदौर को अनलॉक किया जाए।