एप डाउनलोड करें

सांसद को मिली जान से मारने की धमकी: ‘मैं खुद तुम्हें मारूंगा’

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 20 Jul 2024 01:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देवास. हिन्दूवादी नेता के रूप में उभर रहे, देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को आज फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. बताया जा रहा है कि किसी कानपुर यूपी के नंबर से सांसद महेंद्र सोलंकी को कॉल आया था.

देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय ने इस बात की पुष्टि की है कि उत्‍तर प्रदेश के कानपुर शहर से देवास के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को फोन पर धमकी दी गई है. उनके अनुसार अभी उनके पास इस संबंध में कोई आवेदन नहीं आया है.

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार फिलहाल इस संबंध में कोई आवेदन नहीं आया है. हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार यह जानकारी भी सामने आई है कि प्रदेश सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. उल्लेखनीय है कि सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के चलते पहचाने जाते हैं. इस संबंध में फिलहाल सांसद सोलंकी से चर्चा नहीं हो पाई है.

हालांकि मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय को शिकायत की है, जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय ने मामले की जांच करने की बात कही है.

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वह अपने स्टडी रूम में बैठकर किताबें पढ़ रहे हैं. रात में 11 बजकर 40 मिनट में उन्हें एक धमकी भरा फोन आया. अज्ञात शख्स ने उनसे पहले उनका नाम पूछा. जब उन्होंने बताया कि वे महेंद्र सोलंकी बोल रहे हैं, तो युवक ने उनसे पहले गाली-गलौच की. इसके बाद उसने कहा कि तुम राष्ट्रवादी और हिंदुत्व की वीडियो बना रहे हैं. उसने धमकी भी दी कि वह अपने आदमी भेज कर उन्हें जान से मरवा देगा. या फिर वह खुद उन्हें मारेगा. 

उन्होंने बताया कि एसपी से इस बारे में शिकायत की है. जांच में सामने आया है कि कानपुर का नंबर था और आखिरी बार वहीं पर बंद हुआ था. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें मैसेज और फेसबुक के जरिए पहले भी धमकी मिल चुकी है. लेकिन पहली बार कॉल पर धमकी मिली है.

हम राष्ट्रवादी हैं और देश के लिए काम करते हैं, हम इस तरह की धमकी से नहीं डरते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति से जुड़े लोग इस तरह की हरकत नहीं करते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next