एप डाउनलोड करें

MP News: संविदा कर्मचारियों को मोहन सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, डेढ़ लाख कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन

मध्य प्रदेश Published by: PALIWALWANI Updated Sat, 14 Jun 2025 11:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

MP News: मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इनके वेतन में 2.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वित्त विभाग ने गुरुवार 12 जून की शाम को इसके आदेश जारी कर दिए हैं. संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा.

जारी हो गए हैं निर्देश

मोहन सरकार ने प्रदेश के डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का बड़ा तोहफा दिया है. गुरुवार की देर शाम को वित्त विभाग इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, राजस्व मंडल अध्यक्ष, सभी कलेक्टरों को वेतनवृद्धि के निर्देश जारी कर दिया है. 

बढ़ा सैलरी 1 अप्रैल 2025 से मिलेगी

बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग के 22 जुलाई 2023 के सर्कुलर के आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की रिपोर्ट पर यह वृद्धि तय की गई है, जो कि 2.94 प्रतिशत है. यानी अब हर अधिकारी और कर्मचारी को 31 मार्च 2025 की स्थिति में मिल रहे वेतन में 1 अप्रैल 2025 से 2.94 प्रतिशत बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. हालांकि इस बीच ये भी बताया जा रहा है कि इससे संविदा कर्मी खुश नहीं है. इसे ऊंट के मुंह में जीरे के समान बता रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next