एप डाउनलोड करें

MP Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश की 29 सीटों के लिए 4 चरणों में होंगे चुनाव, जाने कब कहाँ होगा मतदान

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 16 Mar 2024 04:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आम चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को घोषित हो जाएंगे. 

मध्यप्रदेश में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटें, 7 मई को 8 सीट और फिर 13 मई को बची 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में चुनाव हुआ था. 

साल 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश की 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर विजय हासिल कर सकी थी. इस चुनाव में बीजेपी को 58, कांग्रेस को 34.50और बसपा को 2.38 फीसदी वोट मिले थे. 

मध्य प्रदेश की 29 सीटों में किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान 

पहला चरण: 6 सीटें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण: 7 सीटें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल
तीसरा चरण: 8 सीटें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़
चौथा चरण: 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next