कुक्षी :
अतिप्राचीन श्री बड़केश्वर महादेव के दरबार में वनवासी लोककला महोत्सव के आयोजन में पधारे धार जिले के प्रभारी प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को कुक्षी को अतिशीघ्र जिला बनाने का मांग प्रस्ताव एवं खंडवा-बड़ौदा व अलीराजपुर-बाग़ मार्ग पर कुक्षी में बायपास मार्ग के अतिशीघ्र निर्माण की मांग का ज्ञापन गैरराजनीतिक जनहित मंच "जनादेश सरकार" व "कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार, वरिष्ठ पत्रकार पं. मनोहर मंडलोई, जय तापड़िया, मुकाम निगवाल व वेलसिंह भूरिया पूर्व विधायक, संजय बघेल, महंत संजयपुरी गोस्वामी, राकेश मोटसरा, श्याम अगाल, पं.कमल रावत, ईफ़राज कुरैशी, दिनेश झंवर, राजकुमार मालवी, सुरेश सिसोदिया, मोनेश जैन, अशोक पंवार ने सौपा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद छतर सिंह दरबार, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,वीरेंद्र बघेल सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित थे।प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी एवं झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि, कुक्षी जिला बनाने व बायपास मार्ग की मांग का ज्ञापन दिया गया है, जिसे उचित स्थान पर भेजेंगे।
गैरराजनीतिक जनहित मंच "जनादेश सरकार" व "कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, संघ की दृष्टि से कुक्षी जिला है, और म.प्र. शासन भी कुक्षी को जिला बनाकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को बड़ी सौगात दे।
साथ ही व्यापार व्यवसाय के रूप में बड़ा केंद्र होने से कुक्षी में यातायात का दबाव बना रहता है, जिससे आयेदिन एक्सीडेंट व आमजनों को परेशानी होती है। इन विषयों को शासन गम्भीरता से लेकर मांग को पूर्ण करें।