Madhya Pradesh News : भोपाल, मध्यप्रदेश की धरती हीरे उगलने के लिए तो फेमस है ही साथ ही साथ अब यह सोना भी उगलेगी. singroli news जी हां इसके लिए खनिज विभाग के विज्ञानियों ने सिंगरौली में गुरहर पहाड़ पर सोने की खदान खोजी है. जिसकी नीलामी शुरू कर दी गई है. जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया(जीएसआई) की रिपोर्ट के बाद खनिज विभाग ने खदान को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इतना ही नहीं सोने की इस खदान के अलावा इसमें मुख्य खनिज की 12 अन्य खदानें भी नीलामी भी की जाएंगी. जिसमें चूना पत्थर और मैगनीज, राक फास्फेट, लोह अयस्क और ग्रेफाइट भी मिले हैं.
आपको बता दें इसके लिए होनी वाले नीलामी में चूना पत्थर और मैगनीज, राक फास्फेट, लोह अयस्क और ग्रेफाइट की खदानों की नीलामी की जाएगी. जिसे प्रदेश के तीन जिलों झाबुआ के खतंबा में राक फास्फेट, ग्वालियर के पनिहार में लोह अयस्क और आलीराजपुर के नेतारा में ग्रेफाइट की खदान की नीलामी की जाएगी.
आपको बता दें चट्टान से निकलने वाले एक टन पत्थर से करीब 1.03 ग्राम सोना निकलेगा. प्राप्त जानकारी के सिंगरौली के बुरहर पहाड़ पर मिली सोनी की खदान में यदि एक टन पत्थर को खोदा जाएगा तो उसमें से 1.03 ग्राम सोना निकाला जाएगा. ये खदान कुल मिलाकर 149.30 हेक्टेयर में फेली है. आपको बता दें जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा पथरीली भूमि वाले इस क्षेत्र में बीते दो साल से सोने की खोज की जा रही थी. योलाजिकल के अलावा इसमें भारत सरकार के भू-विज्ञानियों की मदद ली गई थी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में साल 2002 से ही सोने की खोज जारी है. जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने सोने की संभावनाओं का सर्वे करते हुए सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की थी. इसमें से सिंगरौली के गुुरहर पहाड़ पर सोने की खोज हुई है. सिंगरौली के अलावा कटनी, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, जबलपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में भी खोज जारी है.
सोने की इस खदान के अलावा मुख्य खनिज की 12 अन्य खदानों की नीलामी की भी तैयारी है. इनमें चूना पत्थर और मैगनीज, रॉक फॉस्फेट, लोह अयस्क और ग्रेफाइट की खदान नीलाम होगी. प्रदेश के तीन जिलों झाबुआ के खतंबा में रॉक फास्फेट, ग्वालियर के पनिहार में लोह अयस्क और आलीराजपुर के नेतारा में ग्रेफाइट की खदान की नीलामी की जाएगी.