एप डाउनलोड करें

MP Foundation Day 2022 : राज्य सरकार नवंबर में 40 हजार भर्ती करेगी : आवासहीनों को भूखंड देने का अभियान : CM

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 03 Nov 2022 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

MP Foundation Day 2022 : मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने बताया कि एक लाख कर्मचारियों की नियुक्ति के संकल्प के तहत राज्य सरकार इसी माह 40 हजार भर्ती करेगी. बता दें कि ये घोषणा सीएम ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान की है. गौरतलब है कि प्रदेश के स्थापना के मौके पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है. जहां “शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड” की दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

साथ में बताते चलें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश गान को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अब से हर समारोह के शुरुआत में गाए जाने वाले मध्यप्रदेश गान के दौरान सभी सावधान की स्थिती में खड़े होंगे. इसकी शुरुआत राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान हो चुकी है.

इसके साथ ही सीएम ने एलान किया कि आवासहीनों को भूखंड देने का अभियान चलाया जाएगा. जिसके मुताबिक जिन गरीबों के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको प्लाट देकर, जमीन का मालिक बनाने का प्रयास प्रारंभ हो जाएगा. 28 नवंबर 2022 से यह अभियान प्रारंभ होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next