आमेट

Paliwal wani : भगवान श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर जी शाही लवाजमें के साथ आज सुंदरचा पधारेंगे

Kishan paliwal. M. Ajnabee
Paliwal wani : भगवान श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर जी शाही लवाजमें के साथ आज सुंदरचा पधारेंगे
Paliwal wani : भगवान श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर जी शाही लवाजमें के साथ आज सुंदरचा पधारेंगे

आमेट. आज गांव बड़ा भाणुजा से प्रातः स्मरणीय आराध्य देव प्रभु श्री लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी गाजे बाजे और शाही लवाजमे के साथ ग्राम सुंदरचा पधार रहे हैं.

पालीवाल समाज के मीडिया प्रभारी श्री किशन पालीवाल (आमेट) एवं श्री कन्हैया लाल दवे (इंदौर) ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस पावन वेला में पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड, 24 श्रेणी पालीवाल समाज, सेवा समिति सहित समस्त पालीवाल मेनारिया, नागदा समाज द्वारा ठाकुर जी का भव्य स्वागत अगवानी कार्यक्रम रामेश्वर महादेव चौराया नेशनल हाइवे सुंदरचा रोड जिला राजसमंद, राजस्थान पर आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को प्रातः 11ः30 बजे  पालीवाल ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी, संरक्षक चंद्रकात जमनालाल जी पालीवाल (चंदू सेठ) तथा सभीसेवा समितियों की कार्यकारिणियो के नेतृत्व में रखा गया हैं. तत्पश्चात 12ः15 बजे ठाकुर जी के सानिध्य में सुंदरचा रोड पर 44 श्रेणी पालीवाल समाज के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ होगा. आयोजन में आप सभी पालीवाल समाज बंधु सादर आमंत्रित है.

  • Kishan paliwal. M. Ajnabee
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News