मैहर.
मैहर में चल रहे सीवर लाइन बिछाने का काम ने मैहर के रह वासियों जान डाल दी खतरे में मामला कटिया कला राम मंदिर कालोनी का है मोटरसाइकिल सहित धंस जाए और ऊपर से पानी भर जाएगा तो आदमी कितने नीचे दब जाय इसका पता नहीं चलेगा.
क्योंकि इस पानी के नीचे सीवर लाइन भी नहीं दिखती की कहां से डाली गई रोड में खोदे गए गहरे गड्ढे सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए 'मौत का जाल' बिछ गया. सीवर लाइन बिछाने का ठेकेदार कथित तौर पर सरकारी नियमों और गुणवत्ता मानकों को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कर रहा है.
पूरे मैहर नगर में जहां-तहां खोदे गए गड्ढों ने स्थिति बद से बदतर कर दी है, यही हालात कटिया कला राम मंदिर रोड कालोनी पर सड़क पर बना गड्ढा विशेष रूप से खतरनाक है. गुजरने वाले पैदल यात्री या अनजान व्यक्ति कभी भी इसमें गिरकर अपनी जान गंवा सकते हैं.
इसके अलावा, दोपहिया और चारपहिया वाहन भी इन गड्ढों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं जिसके कारण स्थिति बेहद जर्जर है किसी भी समय बाइक व चार पहिया धंस सकता हैं. इंजन में पानी घुसने के कारण नुकसान होने आशंका बनी हुई है,जिससे बड़ा हादसा हो सकता है स्थानीय लोगों में लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है वे सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार क्यों सीवर लाइन के ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और इस लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है, ताकि मैहर के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके या इस सीवर लाइन को कितना जल्दी सुधारा जाएगा.